
आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बनगांव नहर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार को पांच बजे के करीब एक युवक कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की कटकर मौके पर ही मौत हो गई है। शव का कई हिस्सा क्षत विक्षत हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही फरिहा पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। लाश को पहचनवाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि मृतक लाल शर्ट और नीला लोवर पहना हुआ है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।