
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। महेश मामले में दीदारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रोशन राजभर की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
सत्संग के बहाने इकट्ठा की गई थी भीड़
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश के रहने वाले रोशन लाल राजभर पुत्र रामसुंदर राजभर ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि गांव के गीता पत्नी इंद्रेश राजभर द्वारा घर पर सत्संग का आयोजन किया जा रहा था। जिसे सुनने पहुंचा तो देखा कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं को गाली दी जा रही है। तथा गांव की महिलाओं बच्चों को भूत प्रेत ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। रोशन लाल ने बताया कि मेरे विरोध करने पर पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए कहा गया। धर्म परिवर्तन के मामले में गीता देवी का देवर चंद्रेश भी मौके पर सहयोग कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गीता देवी व चंद्रेश के खिलाफ धर्म परिवर्तन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। वही इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले में रोशन लाल की तैयारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिले में धर्मांतरण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई मामले इस तरह के सामने आ चुके हैं।