
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही गाड़ियों सवार लोगों से और स्थानीय लोगों से कहा सुनी के अचानक विवाद भड़क उठा। गाड़ी वालों से एक स्थानीय दुकानदार और बारातियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते लाठी–डंडे चलने लगे और पूरा इलाका रणभूमि जैसा दिखाई देने लगा और मारपीट के दौरान सड़क पर अफरा–तफरी मच गई। कई लोग इधर–उधर भागने लगे, जबकि कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आए। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट की पूरी स्थिति साफ दिखाई दे रही है घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि विवाद किस कारण शुरू हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से मिले तथ्यों और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है, तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात हुए इस बवाल से इलाके में दहशत फैल गई थी। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति सामान्य हो गई है। आज सोमवार को सुबह आठ बजे चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार सिंह ने कहा एक लोग पकड़ा गया है और मामले कि छानबीन किया जा रहा है । दोषियों पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा।
