ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोनू सिंह गिरफ्तार10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा, भगौड़े MD राशिद नसीम की फरारी के बाद से संभाल रहा था धंधा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के देवगांव कोतवाली के रहने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने रशीद नसीम और शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई लगभग 250 एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी
इस मामले में ईडी द्वारा चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी ने राशिद नसीम की करीबी शशि बाला, अभिषेक सिंह, दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार किया था। उद्धव सिंह सोनू की यह चौथी गिरफ्तारी है। शाइन सिटी द्वारा निवेश के नाम पर जनता से 800-1000 करोड़ रुपये वसूले और भारी रिटर्न ने नाम पर धोखाधड़ी की गई। ईडी की जांच से पता चला कि उधव सिंह को शाइन सिटी समूह की कंपनियों से जमीन खरीद के लिए फर्जी कमीशन और अग्रिम राशि के नाम पर बड़ी रकम मिली थी। जिससे उसने उत्तर प्रदेश, मुंबई, गुजरात में कमर्शियल लैंड और प्रॉपर्टी खरीदी थी। ईडी ने उद्धव सिंह को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है।
आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र के चेवार गोवर्धनपुर में 24 नवंबर को ED ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही मुंबई आवास पर भी छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान टीम को ज्वैलरी, नकदी, अत्याधुनिक हथियारों के साथ विदेशी मुद्रा की बरामदगी की भी बात सामने आ रही है। छापेमारी कर रही टीम एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच कर निकल गई है। इसके साथ ही प्रमुख प्रतिनिधि के मुंबई आवास पर भी छापेमारी की गई थी। लखनऊ में शाइन सिटी के फरार एमडी राशिद नसीम की फरारी के बाद से ही लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ने शाइन सिटी की कमान संभाल रखी थी। सोनू सिंह को वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *