मासूम बच्ची की गला दबा कर हत्या के मामले में आरोपी मां गिरफ्तार, पति से विवाद के बाद दो बच्चों पर किया था मां ने हमला

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना-मेंहनगर क्षेत्र में -गैर इरादतन हत्या में वांछित माँ को पुलिस हिरासत में लिया गया। मंगलवार को वादी जीयालाल पुत्र बरसाती यादव निवासी ग्राम गौरा थाना मेहनगर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी बहू सरोज यादव पत्नी सुनील यादव अपने पति पर शक करती थी, उसी बात को लेकर दोनो पति-पत्नी आपस में कहासुनी किये थे। बीती रात बहू सरोज यादव ने गुस्से मे आकर अपनी पुत्री शानवी उर्फ किट्टू उम्र पाच वर्ष तथा पुत्र कार्तिक उर्फ शिनू को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। शोरगुल की आवाज सुनकर परिवार के लोग बहू सरोज यादव के कमरे मे गये तो दोनो बच्चे घायल अवस्था मे पड़े थे, दोनो को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया तो शानवी उर्फ किट्टू की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी तथा कार्तिक उर्फ शिनू का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 105/115(2) BNS बनाम सरोज यादव पत्नी सुनील यादव के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। निरीक्षक अपराध जय प्रकाश यादव मय हमराह, म0का दीक्षा मिश्रा के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता सरोज यादव पत्नी सुनील यादव को सीएचसी मेंहनगर से पुलिस हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *