प्रधान की पिटाई से नाराज ग्रामीणों के आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर चक्काजाम, 21 नामजद व 30 अज्ञात पर मुकदमा, दूसरे पक्ष पर भी अलग से मुकदमा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत सुरैना गांव के प्रधान की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने महुला पुलिस चौकी के समीप सोमवार दोपहर को आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग को चक्काजाम कर दिया था। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई और आस पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि गांव में बंजर भूमि पर झारखंडे और कुछ लोग अवैध कब्जा किए हैं। जब ग्राम प्रधान अतिक्रमण हटा रहे थे तो उन लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। आरोप था कि पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। वही ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गांव के ही झारखंड पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप था। इसी मामले को लेकर विरोध करने पर ग्राम प्रधान की पिटाई की गई थी। इसी के विरोध में लोग लामबंद होकर राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिए थे। पुलिस और राजस्व विभाग के लोगों की तरफ से लोगों को कहा गया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है। इसके बाद भी लोग चक्का जाम नहीं हटा रहे थे। जिसे लोगों को दिक्कत हुई। इसी सब मामले को लेकर दोनों पक्षों में मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *