
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा कांटा वाली बाग के पीछे अहमद मसूद के ट्यूबल के पास एक संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को एक लगभग 22 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ। सुबह दस बजे लोगों को घटना कि जानकारी हुई तो लोगों ने इसकी सूचना फरिहा चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह को दी। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच लाश की पहचान कराने का प्रयास किया और घटना कि सूचना उच्च अधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवती कि लाश मिली थी। विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। अभी तक शिनाख्त नही हुई है। घटना का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ट्यूबवेल में युवती संग एक व्यक्ति को एक दो दिन पहले देखा था। वह व्यक्ति लापता है।