आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के बाजार मुरार में युवक की बीती रात मारपीट कर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी। शनिवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पवई थाना क्षेत्र के खुरचंदा गांव के निवासी रत्नेश यादव के अनुसार उनके चाचा का लड़का 25 वर्षीय सत्यम यादव शुक्रवार की शाम को घर पर खाद की बोरी रखकर करीब 5 बजे बिना किसी से कुछ कहे घर से गया था। इसके बाद वह देर रात तक नहीं आया। करीब 11:00 बजे रात में गांव के ही किसी लड़के ने घर के लोगों को सूचना दी कि सत्यम बाजार मुरार में सड़क किनारे एक दुकान के बाहर पड़ा हुआ है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तब सत्यम बेसुध स्थिति में पड़ा हुआ था। परिजन उसको तुरंत पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यम के चचेरे भाई ने बताया कि किस बात को लेकर किससे मारपीट हुई। यह उन लोगों को जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
युवक की मारपीट कर हत्या का आरोप
पवई थाना क्षेत्र के बाजार मुरार की घटना
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम