गांजा तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली, दो चढ़े हत्थे, 15 किलो 305 ग्राम गांजा बरामद, 2 देशी तमंचा, कारतूस भी बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में थाना अतरौलिया पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाले शातिर 02 अभियुक्तगण से पुलिस मुठभेड में एक घायल हुआ। दोनों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा, कारतूस व दो अलग अलग बोरी में कुल 15 किलो 350 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।
अभियुक्तगण सचिन उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र रामदयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया को गोली लगी और नरसिंह यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी देवारा तुर्कचारा मोती का पुरा थाना महराजगंज भी गिरफ्तार किया गया। सूचना मिली थी कि दो बदमाश अवैध वस्तु लिये मदियापार अहरौला मार्ग से मोटरसाइकिल से आ रहे। जिनकी चेकिंग की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल ग्राम जमीन अगया अंडरपास के आगे चेकिंग करने लगे जहां पर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मदियापार अहरौला मार्ग से आते दिखाई दिये। पुलिस देख वापस तेजी से भागने लगे। जिसका पीछा थाना अतरौलिया व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया जो ग्राम खदेरुपट्टी के पास बारिश के कारण फिसलकर गिर गये। मोटरसाइकल के पीछे बैठे बदमाश द्वारा फायर कर दिया, पुलिस ने फायरिंग की गयी, जिसमें अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है व दूसरा मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त नरसिंह यादव उपरोक्त व घायल अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। घायल अभियुक्त के इलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया। अभियुक्त सचिन पाण्डेय उपरोक्त द्वारा कबूल किया गया कि उसने अपने साथी नरसिंह यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से जाते हुये ग्राम जमीन दशांव के पास हवाई फायरिंग की थी तभी मौके पर पुलिस की गाडी देखकर बच बचाकर भाग गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *