सीएमओ के निरीक्षण में आरोग्य मेले की खुली पोल, PHC में स्वीपर से लेकर डॉक्टर मिले नदारद, एक को छोड़ अन्य PHC पर भी हालात बदतर, की गई कार्रवाई

Uncategorized

आजमगढ़ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरावां का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सक डा अतुल कुमार गुप्ता बिना किसी सूचना के 22 नवंबर 25 तथा 23 नवंबर 25 को अनुपस्थिति थे। वार्डब्वाय इसरार भी 21 नवंबर से अनुपस्थिति थे। स्वीपर वसीम अहमद भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थे। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अनुपस्थित सभी कर्मचारियों के अनुपस्थित दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कलंदरपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा था। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेलऊ का निरीक्षण के समय आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा था मरीजों कि संख्या अत्याधिक कम थी। जिसे और बढ़ाने के लिए चिकित्सक को निर्देश दिए गए। फार्मासिस्ट बिना सूचना के अनुपस्थित थे। जिसे स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नंदाव पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण के समय तक 100 मरीजों का इलाज किया जा चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *