
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर में रविवार की देर शाम को तमसा नदी में बहते हुए एक अज्ञात डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय फील्ड यूनिट के साथ तमसा नदी के के तट पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया। डेड बॉडी को बरामद किया गया। तमसा नदी में
मिली डेड बॉडी 30- 35 वर्ष के युवक की बताई जा रही है।
हालांकि देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो सकी।देर रात्रि तक फील्ड यूनिट के साथ कोतवाली पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी रही पर अभी तक पहचान हो नहीं पाई है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कहीं टूर से डेड बॉडी बहकर आई हुई है। पानी में रहने के कारण बॉडी पूरी तरह से फूल गई है। आजमगढ़ के तमसा नदी में संदिग्ध डेड बॉडी मिलने के बाद डेड बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट भी कर दी गई है। इसके साथ ही आजमगढ़ पुलिस ने आजमगढ़ जिले
की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को
इस बारे में कोई जानकारी मिले तो आजमगढ़ की कोतवाली
पुलिस के साथ ही क्षेत्राधिकारी को अवगत कराएं। जिससे की
डेड बॉडी की पहचान हो सके।