
आजमगढ़ : थाना कन्धरापुर व स्वाट टीम आजमगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 69.812 किग्रा गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 22 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त 01 कन्टेनर वाहन बरामद किया गया है।
29 अगस्त की देर रात्रि को थाना कन्धरापुर व स्वाट टीम आजमगढ की संयुक्त पुलिस टीम ने सघन चेकिंग के दौरान सेहदा अन्डर पास कन्धरापुर पर एक संदिग्ध कन्टेनर वाहन को रोका। जिसकी तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में गांजा को कोरियर के समान में छिपाया हुआ पाया गया। वाहन में 69.812 किलो अवैध गांजा पाया गया तथा अभियुक्त अरशद अली पुत्र नन्हे अली ग्राम राइमानगला थाना मीरगंज जिला बरेली उम्र करीब 24 वर्ष व सैदुल इस्लाम पुत्र समीर इस्लाम ग्राम खारपुरीहवी थाना दलगांव जिला दरांग असम उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह कन्टेनर वाहन चलाते हैं। यह वाहन अखिलेश राघव रुद्रपुर उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के नाम से रजिस्टर्ड है। इसी कन्टेनर में अपने मालिक के बताये हुए स्थान से बांस को लादकर अपने मालिक के पास ले जाते है तथा अपने मालिक कन्टेनर स्वामी की न जानकारी में बांस के गठ्ठरों अथवा कन्टेनर के केविन में गत्ते में गांजा पैक कर उसे अन्दर छिपाकर ले जाते है तथा उसे छोटी-छोटी गांजे की पुड़िया बनाकर खुदरा मूल्य में बेच देते हैँ । दोनो काफी दिनों तक असम में रहे हैँ तथा वहां से अलग-अलग प्रकार के माल की डिलेवरी लेकर आते थे। जिससे मुझे वहां की हर गतिविधियां व भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी।