
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी हाल्ट के पास शुक्रवार की शाम गोदान एक्सप्रेस से गिर कर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। रात तक पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई थी।
शुक्रवार की शाम को लगभग सवा चार बजे गोदान एक्सप्रेस आजमगढ़ से मऊ की ओर रही थी। इस दौरान सिधारी हाल्ट के पास चलती ट्रेन से एक यात्री नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची सिधारी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मृत युवक के पास से लोकमान्य तिलक स्टेशन से मऊ तक का टिकट, एक मोबाइल और एक बैग बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक मैरून रंग का टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहना हुआ है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।