
आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतिला गौसपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर प्रेमिका से निराश होने पर आत्महत्या कर लेने की बात पोस्ट कर दिया। पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल तुरंत हरकत में आया और बिलरियागंज थाने पर सूचना दिया। बिलरियागंज पुलिस युवक को थाने बुलाई तो उसने गलती से पोस्ट हो जाने की बात कही और भविष्य में ऐसा गलती दुबारा न होने का आश्वासन दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पाल ने बताया कि युवक की कॉउंसलिंग कर उस युवक को छोड़ दिया गया।