
आजमगढ़। मऊजिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के निवासी प्रेमी युगल ने परिजनों के विरोध पर जीवन लीला समाप्त कर ली। बसरीपुर गांव के 22 वर्षीय अभिषेक यादव और पास के गांव की एक युवती एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते थे। कई सालों से संबंध रहा।
रविवार को किसी बात पर नाराज़ होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वाले उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, चक्रपानपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवती ने अंतिम सांस ली।
अस्पताल में मौजूद प्रेमी अभिषेक को जब यह खबर मिली, तो उसकी दुनिया उजड़ गई। वह चुपचाप चक्रपानपुर अस्पताल से बाहर निकला और कुछ ही देर बाद उसी ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुँची जहानागंज थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। गांव में अब सिर्फ उनके प्यार की कहानियां रह गई हैं। लोग कह रहे हैं दोनों जीते-जी साथ न हो सके, पर मौत ने उन्हें हमेशा के लिए मिला दिया।