
आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी गांव की निवासिनी विवाहिता की संदिग्धावस्था में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। विवाहिता शहर के लक्ष्मीरामपुर में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वह से रेफर होने पर मड़या में नर्सिंग होम पर लाया गया जहां मौत हो गई। मायके पक्ष की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश की पुत्री 24 वर्षीय संजू यादव की तीन साल पूर्व मेंहनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पट्टी गांव निवासी सोनू यादव के साथ प्रेम विवाह हुआ था। वह पति के साथ शहर के सिधारी में किराए के मकान में रहती थी। पति बोगरिया बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाता है। रोज आता जाता था। संजू को आठ माह की एक बेटी है।