
आजमगढ़ जनपद के भंवरनाथ चौराहे पर आरटीओ विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 2:00 बजे चौराहे पर पहुंचकर आने जाने वाले दो चक्के और चार चक्के वाहनों को सीट बेल्ट तथा बाइक सवारों को हेलमेट लगाने को लेकर गुलाब का फूल देते हुए जागरूक किया गया। जागरूकता के दौरान एक बाइक सवार ऐसा भी दिखा कि आगे लगे हुए नंबर प्लेट के ऊपर दूसरा प्लेट लगाकर ढका था जिस पर लिखा गया था माता और पिता। उस युवक को भी आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आरएन चौधरी द्वारा जागरूक करते हुए माता-पिता लिखा हुआ नंबर प्लेट ऊपर से निकालने को कहा गया। इस दौरान लगभग 50 लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक करते हुए सुरक्षित चलने की सलाह दी गई। पत्रकारों से वार्ता में आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आरएन चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ठेकमां, बरदह तक रोड की जांच पड़ताल की गई जहां ठेकमा के पास फोरलेन रोड पर एक साइड से पुलिया बनी थी दूसरे साइड से नहीं बनी थी वहां कोई सांकेतिक चिन्ह नहीं लगाए गए थे।जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। वही गंभीरपुर के पास रोड पर काफी दूर तक मिट्टी का ढेर लगा हुआ था जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को बताया गया पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिया निर्माण और चेतावनी बोर्ड को जल्द लगवाने की बात कही। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आरएन चौधरी,आरआई पवन सोनकर, एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव मौके पर मौजूद थे।