
आजमगढ़ जिले की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्री रामगंज पूर्वांचल ढाबा के निकट तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कूली बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली बस में सवार 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी। गंभीर रूप से गालों को इलाज के लिए लालगंज के अस्पताल भेजा गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है।
आमने-सामने से हुई ट्रेलर और स्कूली बस में टक्कर
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आजमगढ़ शहर की तरफ से जा रहे ट्रेलर और वाराणसी की तरफ से आ रही ठाकुर विद्या मंदिर लालगंज की स्कूली बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर से स्कूली बस सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गई। इस टक्कर में स्कूली बस पर बैठे 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए इसके साथ ही घायलों में ड्राइवर और कंडक्टर भी है। तेज टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन अपने बच्चों के इलाज में जुट गए। सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार सहित थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची। स्कूली बस पर कुल 22 बच्चे सवार थे।
इन घायलों का चल रहा है इलाज
स्कूली बस और ट्रेलर की टक्कर में जो 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनमें प्रमुख रूप से कृष्णा 13, प्रतीक, 8, प्रिया, 8, अंजली 9, शिवप्रसाद, सागर अन्य राय आयुषी राय अनुज गुप्ता, शिव प्रसाद, प्रिया यादव सौरभ सागर और तेजस राय प्रमुख है। इसके साथ ही स्कूली बस चल रहे ड्राइवर कमलेश राय 56 और कंडक्टर भीम 26 भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है 12 बच्चों को मामूली चोटे आई थी। जबकि चार गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।