
आजमगढ़: विद्युत वितरण खंड प्रथम के विद्युत उपकेंद्र कंधरापुर के सेहदा गांव के पास बिजली के पोल पर लगभग छह फीट का अजगर चढ़ गया। रात लगभग 8.30 बजे ग्रामीणों ने देखा आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। किसी ग्रामीण ने विद्युत उपकेंद्र पर सूचना दी जो कंधरापुर फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग के कर्मचारी वन विभाग की टीम के आने का इंतजार कर रहे थे। बिजली के पोल पर चढ़े अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। अपने मोबाइल फोन में उसकी फोटो व वीडियो बना रहे थे।