आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा ओवर ब्रिज के पास रविवार की रात को ट्रैक्टर की चपेट में आकर ऑटो रिक्शा चला रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम सोमवार को दिन में कराया गया।
मृतक का नाम 22 वर्षीय रोहित यादव पुत्र जवाहर निवासी टंडवा थाना कंधरापुर है। मृतक के चाचा राकेश यादव ने बताया कि रोहित ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। रोज की तरह अपना काम करके बीती रात को वह वापस ऑटो रिक्शा से घर आ रहा था। घर से करीब 1 किलोमीटर पहले ही सेहदा ओवरब्रिज के पास सड़क हादसा हो गया। सूचना के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तब वह बेसुध पड़ा हुआ था। उसको एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।
ट्रैक्टर की चपेट में जाकर ऑटो रिक्शा चला रहे युवक की मौत
कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा ओवरब्रिज के पास हुई घटना
कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का निवासी था युवक