आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र की सादीपट्टी में अपनी दुकान पर मौजूद दुकानदार को मनबढ़ लड़कों ने मात्र इसलिए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया क्योंकि उसने उन लड़कों को दुकान से जाने को कह दिया था। घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
22 वर्षीय आनंद चौरसिया के अनुसार वह पढ़ाई भी करता है और उसकी किराना की दुकान भी है। उसकी दुकान पर दो लड़के सामान खरीद रहे थे। इसी बहाने वह पड़ोस की लड़की को देखने लगे। जब सामान लेने के बाद भी काफी देर तक दोनों लड़के मौजूद रहे तो दुकानदार ने भी उनकी हरकत को देखते हुए उनको जाने से कहा। इसी पर वह नाराज हो गए और उन्होंने आनंद चौरसिया को मारपीट कर घायल कर दिया।
दुकान से जाने को कहने पर मनबढ़ युवकों ने की मारपीट
दुकानदार को मारपीट कर दिया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सादीपट्टी की घटना