बारातियों से भरी कार का टायर फटने से कार पलटी, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी, प्रयागराज से आजमगढ़ आई थी बारात

Uncategorized

आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाई पास मोड पर रविवार की भोर में 3 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के हदीसा रामपुर गांव से बारात से वापस राजपुर थाना धूमनगंज प्रयागराज लोग कार से जा रहे थे कि कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर गोवध एवं अपराध नियंत्रण वॉचिंग टावर पलट गई। जिसमे कार सवार आशुतोष कृष्ण पुत्र राजेश यादव 24, अजय 25, आकाश सिंह 26, उज्जवल 22 वर्ष निवासी राजपुर थाना धूमनगंज प्रयागराज घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी चोरसांड जौनपुर ले जाया गया। जिसमे आकाश उज्जवल को जौनपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही परिजनों ने बताया कि दोनों को अंदरूनी चोटे आई है । सभी लोग अपने मित्र प्रतापगण निवासी अभय प्रताप सिंह के शादी में शामिल होकर वापस जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *