आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के भटगांवा के समीप बुधवार को भोर में करीब साढ़े चार बजे एक पेड़ से गमछे के सहारे करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव लटका हुआ मिला। परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर कब्जे में लिया। शव का दिन में पोस्टमार्टम कराया गया।
संतोष राजभर निवासी भटगांवा थाना जहानागंज ने बताया कि उसके पिता अच्छेलाल राजभर 6 दिसंबर से घर से लापता थे। उनके साथ कोई दिक्कत नहीं थी। ना वह बीमार थे न ही किसी प्रकार से मानसिक रूप से परेशान थे। इसके बाद भी अज्ञात स्थिति में लापता थे और आज सुबह उनके लटके होने की जानकारी मिलने पर वह लोग मौके पर पहुंचे थे।
भटगांवा के समीप पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला बुजुर्ग का शव
बुजुर्ग 6 दिसंबर से थे लापता, परिजन के अनुसार नहीं थी कोई परेशानी
शव का कराया गया पोस्टमार्टम