कोहरे का कहर, खड़ी पिकअप से कार टकराई, भीषण सड़क दुर्घटना में पांच घायल, गोविंद साहब दर्शन करने जाते समय हुआ हादसा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

Blog
Spread the love

आजमगढ़ अतरौलिया से आशीष कुमार निषाद: अतरौलिया क्षेत्र के तेजापुर नेशनल हाईवे 233 पर भोर में आज करीब सुबह 7 बजे खड़ी पिकअप वाहन से वैगनार कार जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पचखडे उड़ गए । कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जो आजमगढ़ से अंबेडकर नगर गोविंद साहब दर्शन करने जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 11 बजे अनाज से लदी हुई एक पिकअप खराब हो गई थी जिसे पिकअप चालक ने सड़क पर ही खड़ी छोड़ दिया था। आज सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण आजमगढ़ से आ रही वेगनार कार पिकअप से जा टकराई। कार सवार घायल ने बताया कि पिकअप चालक यदि पार्किंग लाइट जलाया होता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सविंद्र राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जहां सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने आजमगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में सुनील मौर्य उम्र 36 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ़, जितेंद्र कनौजिया उम्र 32 वर्ष ग्राम मनिकाडीह, आजमगढ़, सुधीर यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ, दीपचंद कनौजिया उम्र 52 वर्ष ग्राम भदीण जिला मऊ, धर्मेंद्र कनौजिया उम्र 33 वर्ष ग्राम सरदार बापू आजमगढ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *