
आजमगढ़: HMPS हरिश्नन्द्र मिश्रा पब्लिक स्कूल, करतालपुर बायपास, आजमगढ़ में 7 दिसंबर 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
किया गया। इस वर्ष प्रदर्शनी की थीम ‘सिनेक्स’ रखी गयी जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स, विज्ञान, गणित सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, पर्यावरण, कला एवं भाषा विषयों से संबंधित विभिन्न नवाचार पूर्ण मॉडल, प्रोजेक्ट और प्रयोगों की प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की। इस प्रदर्शनी का मुख्य केंद्र एरोमेंडलिंग एवं हूमनॉइड रोबोट रहा। रिमोट से हवा में उड़ने वाले छोटे विमानों (ड्रोन) द्वारा अतिथियों पर पुष्प वर्षा ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अटल कुमार राय (IAS) सचिव, गृह विभाग उ. प्र. तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की तथा अपने कर कमलों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने सभी विषयों के प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और विधार्थियों के ज्ञान, प्रस्तुति कौशल एवं रचनात्मकता की सराहना की। विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक नृत्य, गीत- संगीत और थीम आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों में तकनीकी नवाचार वैज्ञानिक सोच और उनकी कला प्रस्तुति की खुलकर प्रशंसा की। मुख्य अतिथि अटल राय (IAS) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘स्कूल प्रदर्शनी छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकि प्रयोग का उत्कृष्ट मंच है, जो उनके उज्जवल भविष्य की दिशा तय करता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास करते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति रिछारिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी विद्यार्थियों अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
