तपोमूर्ति थे मौनी बाबा : सत्यव्रत ब्रह्मचारी, पुण्यतिथि पर याद किए गए मौनी बाबा

Uncategorized

आजमगढ़। दुर्वासा स्थित सिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर, महलिया कुटी में ब्रह्मलीन सिद्ध संत दुर्वासा महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस अवसर पर आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री शुभम दास जी महाराज ने सैकड़ों साधु-संतों और असहायों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने श्री मौनी बाबा को नमन करते हुए कहा कि उनके सूक्ष्म तत्व से अभी भी लोगों का कल्याण होता है।
मुमुक्षु आश्रम अम्बेडकरनगर के महंत सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने मौनी बाबा के महिमा का बखान करते हुए कहा कि संत शिरोमणि श्री मौनीबाबा तपोमूर्ति थे , ऐसे सन्त मिल जाएं तो भगवंत के मिलने में विलम्ब नहीं । उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि मौनी बाबा ने अपने साधना और चमत्कारी सिद्धियों के बल पर सदैव लोगों के कल्याण का कार्य किया। उनके आदर्शों का जीवन में अनुसरण करके आध्यात्मिक साधना के समस्त लक्षण सिद्ध होते रहेंगे।
इस मौके पर संत सेवा संगठन के अध्यक्ष पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन , अंकित महाराज, राजनाथ पांडेय, रास बिहारी सिंह, हाकिम बाबा,सुभाष शास्त्री, रामकवल तिवारी,जयप्रकाश दास, हरिकेश चौबे,कुलबुल सिंह, राममिलन सिंह, आशुतोष राय, हरिद्वार सिंह,राधेश्याम दुबे, जनार्दन सिंह, प्रेमचंद गिरी,राधे रमण सिंह, उमेश सिंह, प्रदीप दास, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, अरविंद राय, प्रभु नाथ सिंह, सलूट सिंह, शनि यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *