आजमगढ़ के थाना जहानागंज की पुलिस ने मंदे बाजार से शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी को सोमवार को पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। जिसपर औपचारिक कार्रवाई के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 28 दिसंबर 2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि 01 बाल अपचारी ने वादिनी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संम्बन्ध बनाया तथा शादी करने से मना कर दिया। जिसके संम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 376 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना एसआई वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। सोमवार को एसआई वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को मंदे बाजार से समय करीब सवा बारह बजे पुलिस संरक्षण में लेकर बाल अपचारी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
पुलिस ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी को पकड़ा
जहानागंज थाना की पुलिस ने मंदे बाजार से की कार्रवाई
पुलिस संरक्षण में लेकर बाल अपचारी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया