

आजमगढ़। शहर से सटे भंवरनाथ चौराहा के पास सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय बछुआपर (विकास खंड महराजगंज) में कार्यरत शिक्षिका रचना पाठक की मौत हो गई। वह शुक्रवार शाम विद्यालय से रोज की तरह पति संग बाइक से घर लौट रहीं तभी हादसा हो गया। मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्रतिदिन इसी मार्ग से वह घर लौटती थीं। विद्यालय में शोक का माहौल है और सहकर्मियों की आंखें नम हैं। दिवंगत शिक्षिका का मायका ग्राम बड़सरा खालसा, थाना तहबरपुर में है। विवाह अतरौलिया निवासी उपेंद्र शुक्ला से हुआ था, जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय कपसा, विकास खंड बिलरियागंज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। दंपति की एक पुत्री है, जो जयपुरिया स्कूल, कंधरापुर में अध्ययनरत है।
