
आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मुख्य कस्बा से एक किलोमीटर दूर मोहल्ला अमिलो में घर के अंदर ताला बन्द कर सभी भाई और माता-पिता मिलकर मारपीट कर अपने ही परिवार के लड़के मोहम्मद ताहिर की हत्या कर दी। आरोप है कि मंगलवार की रात्रि 11:00 बजे अपने ही परिजनों मां पिता भाई और देवरानी जेठानी ने मिलकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर 32 साल के ताहिर को बुरी तरह मार पीट कर घर के बाहर फेंक दिया। पुलिस 112 नंबर ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को मुबारकपुर अस्पताल भेजा। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रात्रि 3:00 बजे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी 27 वर्षीया शबाना ने घायल अवस्था में मीडिया को बयान देते हुए कहा कि घर के सभी लोगों ने दरवाजा में ताला बन्द कर दिया और उसके साथ ही उसके पति मोहम्मद ताहिर पुत्र हफीजुर्रहमान 30 वर्ष व डेढ़ वर्षीय पुत्र पूरी तरह घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने मोहम्मद ताहिर को मृत घोषित कर दिया। पत्नी शबाना बानो व पुत्र का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस पांच लोगों को हिरासत में ले ली है।
