

आजमगढ़: जनपद के विभिन्न गंभीर अपराधों—डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, अवैध शस्त्र आदि में निरुद्ध अभियुक्तों की जमानत में जमानतदारों की मिलीभगत पाई गई है। कूटरचित अभिलेखों का प्रयोग कर एक ही जमानतदार द्वारा कई अभियुक्तों की जमानतें एक ही प्रपत्र से ली गईं, तथा पूर्व में ली गई जमानतों का उल्लेख न्यायालय में नहीं किया गया।
इस साजिश में जमानत लेने हेतु फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 594/25, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस बनाम कुल 99 अभियुक्त (50 जमानतदार, 49 मूल अभियुक्त) पंजीकृत किया गया। पूर्व में 42 फर्जी जमानतदार एवं 10 अभियुक्तों (कुल 51 अपराधियों) को किया गया था, अब तक कुल 53 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। थाना जहानागंज पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली आजमगढ़ से सम्बन्धित धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/111 बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता श्रीनिवास पुत्र नाथे, निवासी ग्राम अमदही, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 55 वर्ष है।
