

आज़मगढ़: थाना जहानागंज पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 137(2), 87 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 ओमप्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान प्रकरण में साक्ष्यों के आधार पर धारा 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। उ0नि0 ओमप्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामित वांछित अभियुक्त लगंडा बाबा के पास मौजूद है। तत्काल दबिश दी गई तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी शाहिद शेख पुत्र मो0 शमीम, निवासी ग्राम बोहना, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 21 वर्ष है।
