अस्तित्व विहीन मदरसे का फर्जी प्रबन्धक किया गया गिरफ्तार, आदेश के बाद मदरसा की हुई थी जांच

Uncategorized

आजमगढ़: कुंवर ब्रम्ह प्रकाश सिंह निरीक्षक, जांच अधिकारी राज्य विशेष अपराध अनुसंधान (EOW) मुख्यालय लखनऊ उप्र शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में अस्तित्वहीन मदरसा कौमी एकता राज निस्वां कादिरपुर मिर्जापुर सिकहुला आजमगढ़ के प्रबन्धक सुहेल अहमद के विरूद्ध कार्रवाई की थी। थाना निजामाबाद पर धारा 409/420/467/468/471 IPC बनाम सुहेल अहमद पुत्र स्व0 अनवार अहमद निवासी सठियाव थाना मुबारकपुर के अभियोग पंजीकृत किया गया था। उ0नि0 चन्द्रजीत यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुहेल अहमद को शेरपुर तिराहे से पुलिस हिरासत में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *