पुलिस वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का रहा रोमांचक फाइनल, रिजर्व पुलिस लाइन की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Uncategorized

आजमगढ़: रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ स्थित ग्राउंड में 15 दिसंबर से आयोजित 04 दिवसीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का 18 दिसंबर को उत्साहपूर्ण माहौल में भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था। समापन शील्ड दे कर उन्हीं के द्वारा किया गया।
वॉलीबॉल फाइनल प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ की टीम को 3–1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं जुझारूपन का परिचय दिया।बैडमिंटन प्रतियोगिता के परिणाम में
मेंस सिंगल फाइनल में विनेश सिंह ने अनीश मौर्या को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मेंस डबल फाइनल में इन्द्रजीत एवं कमलेश कुमार की जोड़ी ने रवि गुप्ता एवं बजरंगी बली पाल की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे आयोजनों को पुलिसकर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *