
आजमगढ़: सीएचसी फूलपुर में कई महीनो से लगातार संगिनी और आशा बहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पारिश्रमिक मानदेय में वहां के बैंम रवि कुमार के द्वारा कटौती की जा रही है। टीबीआई का भुगतान माह अगस्त सन 2024 से जनवरी 2026 का नहीं हुआ है। एचवीवाईसी प्रशिक्षण का 2024 भुगतान अभी नहीं किया गया। माह नवंबर 2025 का जो शासन से बजट आया हुआ था उस बजट में भी बैंम के द्वारा कटौती करके भेजा गया। जननी सुरक्षा योजना नसबंदी का भुगतान कई महीनो का आशा और लाभार्थी दोनों का अभी तक लंबित है। माह जुलाई सन 2025 का आंशिक भुगतान किया गया। किसी अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अगर आशा के द्वारा संस्थागत प्रसव कराया जाता है तो आशा प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी द्वारा वापस कर दिया जाता है जिससे बहनों का भुगतान होने में काफी दिक्कत हो रहा है। फूलपुर सीएचसी पर समस्त बकाया भुगतान शीघ्र कराने की गुहार लगाई गई है।
