

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव में गुरुवार को गांव निवासी 17 वर्षीय मो ईमरान पुत्र करीम का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रो रो के बुरा हाल रहा। परिजनों ने स्थानीय थाने पर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव निवासी इमरान, चचेरे भाई जमीर पुत्र मुनव्वर के साथ जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र भुरकूड़ा गांव ननिहाल से बाइक से घर के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे निकला था। चंदवक थाना क्षेत्र बीरी बारी बाजार के निकट ट्रेक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवक ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इमरान को ट्रामा सेंटर वाराणसी, जमीर को सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में डाक्टर ने इलाज के दौरान इमरान को मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना बरदह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। मां नगीना बानो समेत परिवार के लोगों का रो रो के बुरा हाल रहा। मृतक का बड़ा भाई रिजवान भी चार वर्ष पूर्व गांव के पोखरी में नहाने के दौरान डूबा था। चार लोगों की डूब का मौत हो गई थी। जिसमे रिजवान भी था। मृतक इमरान कक्षा 9 का छात्र था। पिता राजगीर का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
