आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रौनापार थाना की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । बीते 31 दिसंबर 2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा रौनापार थाना पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त पार्थ सारथी गर्गवंशी पुत्र महेन्द्र सिंह गांव करखिया रुस्तम सराय थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ दुष्कर्म किया तथा विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 424/2023 धारा 376, 377, 506 भादवि एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया । उसी क्रम में रौनापार प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल मय हमराह फोर्स द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पार्थ सारथी गर्गवंशी पुत्र महेन्द्र सिंह को आज बुधवार को कल्याणपुर पुलिया से सुबह दस बजकर पांच मिनट पर गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर संबंधित कानूनी कार्यवाही करते हुए चालान कर जेल भेज दिया है।