
आजमगढ़। नगर के परानापुर स्थित श्री हनुमान मंदिर में भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ श्री मद भागवत कथा का रसपान कर सैकड़ों श्रद्धालु धन्य हो रहे हैं।
कथावाचक गणेश उपाध्याय ने कहा कि धर्म के मूल में जीव कल्याण की भावना है। उन्होंने सेवा और परोपकार को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि लोगों को अपने जिम्मेदारी को सम्यक ढंग से पूरा कर समाज के लिये योगदान देना चाहिए। कथा आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कथावाचक ने कहा कि भगवान की कथा का दान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि भगवत कथा सुनने से समूह का कल्याण होता है और सभी सुनने वालों का उद्धार हो जाता है। इसी क्रम में आत्मदेव और गोकर्ण प्रसंग की चर्चा करते हुए उन्होंने अपने संगीतमय प्रवचन से लोगों का मन मोह लिया ।
मुख्य यजमान हरीश उपाध्याय के हाथों आचार्य राहुल उपाध्याय ने विधि पूर्वक भागवत पूजन कराया। इस मौके पर कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस, जयप्रकाश उपाध्याय, कविकांत उपाध्याय, कमलेश तिवारी, वेदप्रकाश पांडेय, राजेश मिश्र, करुणा पांडेय, अभिषेक जायसवाल, दिलीप पांडेय, राजेश जायसवाल गुड्डू, , अखिलेश उपाध्याय, रवि उपाध्याय, गोविंद जायसवाल आदि लोग रहे।
