
आजमगढ़: थाना- सरायमीर के कटघर जलालपुर में अम्बेडकर जी की मूर्ति की अंगुली स्वयं क्षतिग्रस्त कर दूसरे पक्ष को फंसाने हेतु झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। 18 दिसंबर को गांव में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति की अंगुली क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना प्रथम पक्ष सर्वेश गौतम पुत्र प्रकाश (वीरू गौतम पुत्र झपसू, उमेश पुत्र राजाराम गौतम) निवासी कटघर जलाल द्वारा दी गई थी, जिसमें द्वितीय पक्ष संदीप चौहान पुत्र भीम चौहान (अविनाश चौहान पुत्र सुग्रीम चौहान) निवासी छोटी सडवाहा पर आरोप लगाया गया।
पुलिस द्वारा तत्काल जांच, वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यों के अवलोकन से यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि प्रथम पक्ष द्वारा स्वयं मूर्ति की अंगुली को क्षतिग्रस्त कर दूसरे पक्ष को मुकदमे में फंसाने हेतु झूठी सूचना दी गई थी।
उक्त प्रकरण में झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
