

आजमगढ़: थाना रानी की सराय पुलिस द्वारा गंभीर अपराध का त्वरित अनावरण करते हुए पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो तैयार करने तथा उसे वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। थाना रानी की सराय पर एक महिला द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्त द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।उ0नि0 विनोद कुमार यादव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को ग्राम रुदरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
