

आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन के पहले दिन शनिवार को अध्यक्ष मंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शांति स्वरूप मिश्रा तथा जय प्रकाश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं मंत्री पद के लिए रतिभान सिंह,प्रमोद कुमार गुप्ता, जगदंबिका चतुर्वेदी तथा रमापति सिंह यादव ने पर्चा दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जनार्दन सिंह,विजय बहादुर राय,हरिकेश यादव ने तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हरि कुमार राम, श्रवण कुमार सिंह,अशोक कुमार राय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सहमंत्री पद के लिए सुधीर कुमार गौतम,देवदत्त कुमार गोंड ,हरिचरण यादव ने नामांकन किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए बलवंत सिंह,राजेश कुमार पांडेय ,भीष्म राय तथा सुरेंद्र कुमार ने जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए अमरेंद्र प्रताप सिंह, और दीपक कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ऑडिटर पद के लिए सत्य प्रकाश राय ने नामांकन दाखिल किया। सोमवार 22 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। शनिवार को मौसम खराब होने और हड़ताल की वजह से कम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि नामांकन को लेकर संघ भवन के आसपास काफी गहमा गहमी रही।
