

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के कंधरापुर बाजार में उलटी दिशा से आ रही कार अपने बाईं तरफ से जा रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद जिला अस्पताल में गुरुवार को भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में परिजन ने बताया कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के अजगरा भदौरा निवासी 18 वर्षीय गोलू कुमार पुत्र दयाराम और कप्तानगंज थाना क्षेत्र के छिड़ी ब्राह्मण निवासी 21 वर्षीय सौरभ पुत्र देवानंद एक ही बाइक से आजमगढ़ जिला चिकित्सालय के सामने से दवा लेकर वापस घर लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। सौरभ के दादा को हार्ट की परेशानी है। उन्हीं के लिए दवा लेने आए थे।
कंधरापुर बाजार में उल्टी दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर
कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक हुए घायल
घायल दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती