

आजमगढ़: थाना सिधारी पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 01 अवैध तमंचा (315 बोर) के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई है। उ0नि0 मुहम्मद जावेद सिद्दीकी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गेलवारा हाईवे, हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग से अभियुक्त अतुल गोंड पुत्र आत्माराम गोंड, निवासी ग्राम गेलवारा, थाना सिधारी, उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसी अवैध तमंचे के साथ उसने वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
