

आजमगढ़। शनिवार को शाम को सदावर्ती पुरानी सब्जीमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में बैंक के स्थापना की 115वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई। शाखा में रंग बिरंगे गुब्बारे लगाए गए थे। शाखा प्रबंधक वंदना सिंह, सुरेश कुमार प्रजापति, पंकज, सृष्टि जायसवाल, सोनी, शैफाली समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे। बैंक के उपभोक्ताओं संग बैंक कर्मियों ने केक काटा। उपभोक्ताओं से बैंक मैनेजर ने सुविधाओं को लेकर चर्चा की। समस्याओं की जानकारी ली। बेहतर कार्य को लेकर उपभोक्ताओं की राय ली गई। शाखा प्रबंधक ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए सभी अनुमन्य सुविधाएं बैंक की तरफ से मिलती हैं। नई शाखा में एटीएम समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी। उपभोक्ताओं ने पार्किंग जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू, ज्ञान श्रीवास्तव समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे।
