खेत की सिंचाई के विवाद में तलवार से जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

Uncategorized

आजमगढ़: थाना बरदह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसिका में खेत की सिंचाई को लेकर हुए विवाद में तलवार से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। वादी दिनेश कुमार राय पुत्र मंगला राय निवासी ग्राम पसिका द्वारा सूचना दी गई कि सोमवार को प्रातः लगभग 08:30 बजे मौजा कम्मरपुर स्थित अपने खेत की सिंचाई के दौरान गांव के ही निवासी विजयशंकर गिरी पुत्र श्रीपति गिरी द्वारा पाइप हटाने को लेकर विवाद किया गया। विरोध करने पर अभियुक्त ने अपनी दुकान से तलवार लाकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से गर्दन पर वार किया, जिसे वादी ने हाथों से रोक लिया, जिससे उसके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। घटना के पश्चात अभियुक्त मौके से फरार हो गया। उक्त सूचना के आधार पर थाना बरदह पर धारा 109/115(2)/352 BNS पंजीकृत किया गया तथा तलवार की बरामदगी के उपरांत आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजयशंकर गिरी को ग्राम चौकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तलवार बरामद की गई है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बरदह पर एक आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *