
आजमगढ़। अस्पताल और शराब वैसे तो दोनों में काफी दूरी मानी जाती है लेकिन जब परिसर में ही हजारों की संख्या में शराब के प्रयोग किये गये फेके पैकेट मिले तो अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है। मामला मण्डलीय जिला अस्पताल आजमगढ़ का है।आपको बता दें कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय में काफी दिनों से माड्यूलर भवन बना है। माड्यूलर भवन से चंद कदम दूर पानी की टंकी के कैंपस में हजारों की संख्या में देशी शराब के खाली पैकेट फेंके हुए दिखाई दिये। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस होमगार्ड के अलावा बड़ी संख्या में रिटायर्ड आर्मी के जवान तैनात है जो दिन रात अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और गतिविधियों पर नजर रखते हैं। अब इन सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिसर में इतनी बड़ी संख्या में खाली शराब के पाउच और बोतल मिलने से कही न कही परिसर में शराबियों के जमावड़े की तरफ संकेत कर रहे हैं।
