मनरेगा को बदल कर ‘वीबी जी राम जी’ करने के विरोध में भाकपा, माकपा और माले का प्रदर्शन, 7 सूत्रीय ज्ञापन डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया

Uncategorized

आजमगढ़। मनरेगा कानून को केंद्र सरकार द्वारा उसमें बदलाव कर संशोधन करने को लेकर वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय अभियान के तहत आजमगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम और माले के कार्यकर्ताओं ने शहीद कुंवर सिंह पार्क से जुलूस निकालकर पूरे कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते हुए प्रदर्शन किया।उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
वामपंथी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना से उनका नाम हटाकर उनका अपमान किया है।महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के स्थान पर विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन बिल लोकसभा में पेश करके बीजेपी सरकार मनरेगा कानून की हत्या कर रही है।मनरेगा में पहले 90 प्रतिशत केंद्र और 10 प्रतिशत राज्य के ऊपर भार था।अब राज्यों पर यह भार 40 प्रतिशत कर दिया गया।राज्य सरकारें पहले से ही कर्ज में डूबी हैं।इसका परिणाम होगा कि धन के अभाव में नया ऐक्ट अंतिम सांस लेने लगेगा।
वामपंथी नेताओं ने पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों और खेत मजदूरों से उसकी आजीविका के साधन छीनकर मजदूरों को गुलाम बनाना चाहती है।
मांगपत्र में मांग की गई है कि मनरेगा के स्थान पर नया विधेयक वापस हो,मनरेगा योजना पहले की तरह लागू रहे,खेत मजदूरों को साल में 200 दिन काम की गारंटी,उनके बुढ़ापे में दस हजार रुपए पेंशन की मासिक व्यवस्था के साथ ही उनकी आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाय।वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार यदि इस विधेयक को वापस नहीं लेगी तो भूमि अधिग्रहण और किसान आंदोलन जैसा आंदोलन देशभर में चलाया जाएगा
इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय, सीपीएम जिलामंत्री रामबृक्ष, माले के वरिष्ट नेता वसंत लाल, किसान नेता इम्तेयाज बेग, रामजनम यादव, सुदर्शन राम, रामजीत प्रजापति, खरपत्तू राजभर, मो शेख औबेदुल्ला, अशोक यादव, दिनेश पाण्डेय, हरिगेन राम,श्यामा शर्मा,सुबास यादव,रवि कुमार, रामनेत,अजय कुमार तिवारी,अबुल कलाम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *