
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के सिरिही (दुबौली) गांव में शनिवार की रात खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पट्टीदारों के बीच हुए झगड़े में जितेंद्र चौहान (40 वर्ष) पुत्र मुसाफिर चौहान की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी मेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था और शनिवार की रात करीब 10 बजे घर लौटने के बाद फिर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पट्टीदार सुग्गन पुत्र इंद्रपाल चौहान और उसके परिजनों ने लाठी-डंडा व फावड़ा लेकर हमला कर दिया। मारपीट में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
मृतक के परिवार में पत्नी आशा देवी, दो बेटियां सरिता और संजू, व पुत्र सुमित हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश, मौके पर पुलिस बल तैनात
