आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के चिकसांवा गांव में एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला ने अपने ढाई माह के बच्चे को पानी से भरे नहर में फेंक कर आगे दूसरे गांव में चली गई। ग्रामीणों ने जब महिला के गोद में बच्चा नहीं देखा तब उससे पूछा लेकिन वह नहीं बता सकी। बाद में नहर में पानी कम होने पर बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को दिन में पोस्टमार्टम कराई। चिकसांवा गांव के निवासी सोमारू बिंद ने बताया कि उनके घर के बगल में मंदिर में कहीं से आकर एक अर्द्ध विक्षिप्त महिला दो दिन से रह रही थी। इसके गोद में बच्चा था। सोमारु के परिवार के लोग उसको खाना व गर्म कपड़ा भी दिए थे लेकिन गुरुवार की शाम को उक्त महिला नहर के पास चली गई। फिर वहीं पर नहर में बच्चों को फेंक कर वह आगे कुर्थुआ गांव की तरफ जाने लगी। उसके गोद में बच्चा नहीं देखकर लोगों ने उसको टोका तो वह नहीं बता सकी। इसके बाद लोग खोजबीन में लग गए। नहर में पानी कुछ ही घंटे में कम भी हो गया इसके बाद बच्चे के शव को बरामद किया जा सका।