

आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया व उपवास रखा। इस दौरान केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर उनके उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कई आरोप जड़े गए।
पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को फर्जी आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया है। केंद्र सरकार फर्जी आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। इसी सबको लेकर संजय सिंह जेल में ही प्रत्येक शुक्रवार को उपवास रख रहे हैं। इसी को लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता व नेता धरना देकर उपवास रख रहे हैं। प्रत्येक शुक्रवार को यह तब तक जारी रहेगा जब तक संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं को रिहा नहीं किया जाता।