
आजमगढ़ समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर आजमगढ़ को बड़ी सड़क परियोजना की सौगात दी। जिसमें 15 किमी लंबा 4-लेन दक्षिण–पूर्व बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है। शहर का यह बाईपास का निर्माण ₹1279.13 करोड़ की लागत से होगा। परियोजना में बाईपास पर 1 फ्लाईओवर, 2 इंटरचेंज, सर्विस रोड और दोनों ओर स्लिप रोड की भी व्यवस्था दी गई है। बाईपास को रिंग रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। NH-28, NH-128B और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी दी जाएगी। आजमगढ़ में अब ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी, शहर के अंदर भीड़भाड़ कम होगी। आजमगढ़ के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
